logo

Mahendergarh News : बोचड़िया के सरकारी स्कूल के 30 विद्यार्थियों ने पाया मेरिट में स्थान ।

बोचड़िया के सरकारी स्कूल के 30 विद्यार्थियों ने पाया मेरिट में स्थान ।
▪️ ग्राम पंचायत बोचड़िया और हसनपुर ने किया सभी विद्यार्थियों को सम्मानित।

महेंद्रगढ़, 3 मई।
अटेली। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 12वीं कक्षा में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बोचड़िया के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इसमें विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। विद्यालय प्रवक्ता अशोक कुमार ने बताया कि उनके विद्यालय में 12वीं कक्षा में कुल 60विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। जिनमें से 30 विद्यार्थियों ने मेरिट सूची में स्थान प्राप्त करने के साथ 30 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी से परीक्षा उत्तीर्ण की । विद्यालय के कला संकाय के छात्र भुवनेश ने सबसे अधिक 476 अंक अर्थात 95.2 प्रतिशत अंक अर्जित करके पूरे विद्यालय में प्रथम स्थान पाया। दूसरे स्थान पर हर्षिता 447 अंक अर्जित करके दूसरा स्थान पाया । रितिका 445 अंक लेकर तीसरे स्थान पर रही । विज्ञान संकाय में हसीना 445 अंक प्राप्त करके प्रथम रही। वाणिज्य संकाय के छात्र योगेश ने 419 अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान प्राप्त किया। ग्राम बोचाडिया के सरपंच शेरसिंह और हसनपुर सरपंच बलराम व दोनों गांव की पंचायत ने मेरिट में आए सभी छात्रों को 500 रुपए देकर सम्मानित किया । एसएमसी सदस्य सुनील कुमार ने भी प्रथम को 1000 द्वितीय को 500 और तीसरे स्थान पर रहे विद्यार्थी को 250 रुपए देकर सम्मानित किया। इस सम्मान समारोह में एसएमसी प्रधान होशियार सिंह , राजेंद्र सिंह, सुमेर पंच, राधेश्याम पंच, राकेश पंच। प्राचार्य मुरारीलाल व समस्त विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा । मंच संचालन धमेंद्र हिंदी अध्यापक ने किया ।

138
14952 views